# प्रथम दिन बाहर से आमंत्रित व स्थानीय कलाकार मैथिली लोकगीतों से बांधेंगे समां ; दूसरे दिन मैथिली नाटक ‘बड़का साहेब’ का मंचन रहेगा आकर्षण का केन्द्र
बोकारो: बोकारो की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् का मुख्य वार्षिक उत्सव 56 वां दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का भव्य आयोजन शनिवार व रविवार 15-16 अप्रैल को होगा। परिषद् द्वारा संचालित सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में संध्या 7 बजे से आयोजित हो रहे इस भव्य आयोजन के प्रथम दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, विशिष्ट अतिथि बोकारो के एसपी चंदन झा, जबकि समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेन्द्र कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि डीआईजी (सीआरपीएफ) दिलीप कुमार चौधरी करेंगे।
परिषद् के महासचिव अविनाश कुमार झा व सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा ने गुरुवार को बताया कि समारोह के प्रथम दिन शनिवार की शाम बाहर से आमंत्रित ख्यातिप्राप्त गायक दिलीप दरभंगिया, रुपेश कुमार सिंह, गायिका डाॅली सिंह, बोकारो की करिश्मा प्रसाद, अविनाश कुमार झा, गुनगुन मजूमदार व मिथिला महिला समिति की सदस्याओं की प्रस्तुति होगी वहीं मंच का संचालन बाहर से आमंत्रित सुनील कुमार मिश्र करेंगे।
समारोह के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों अरुण पाठक, अक्षिता पाठक, उमेश कुमार झा, शारदा झा, गौरी झा, मिथिला महिला समिति की सदस्याओं द्वारा संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद लल्लन प्रसाद ठाकुर द्वारा लिखित मैथिली नाटक ‘बड़का साहेब’ का मंचन बटोही कुमार व शंभु झा के निर्देशन में होगा। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा, राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा सहित समरेन्द्र झा, जय प्रकाश चौधरी, अरुण पाठक, अविनाश अवि, पी के झा चंदन, नीरज चौधरी, बहुरन झा, सुनील चौधरी, गंगेश कुमार पाठक आदि के साथ ही मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष सीमा झा, सचिव ममता झा, सांस्कृतिक सचिव बीनू चौधरी व अन्य सदस्याएं आयोजन की तैयारियों में लगे हैं। परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार व महासचिव अविनाश कुमार झा ने सभी मैथिल प्रेमियों से इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आनंद लेने का आग्रह किया है।