‘स्पर्श’: ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति ने सोल्लास मनाया वार्षिकोत्सव

# महिला समिति की गतिविधियां प्रशंसनीय: जौहरी

बोकारो: ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति, बोकारो का वार्षिकोत्सव 2022-23 ‘स्पर्श’ बुधवार की देर शाम सेक्टर 5 स्थित एनआइपीएम, सभागार में भव्य समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओएनजीसी, बोकारो के अधिशासी निदेशक सह एसेट मैनेजर आदित्य जौहरी व समिति की अध्यक्ष रचना जौहरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत समिति की सचिव शेफाली जैन ने किया।

समिति की अध्यक्ष जौहरी ने स्वागत भाषण करते हुए समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला; गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और निरंतर आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश के विकास में ओएनजीसी का योगदान प्रशंसनीय रहा है। ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति, बोकारो की गतिविधियां सामाजिकता के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ आयोजित होती हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है।

जौहरी के नेतृत्व में आयोजित इस वार्षिकोत्सव की खासियत रही कि सभी प्रस्तुतियों में भारतीयता की छाप थी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना पर उदीयमान कलाकार पलक व ईशाना द्वारा प्रस्तुत भावनृत्य से हुई। तत्पश्चात् रवीन्द्रनाथ टैगोर लिखित ‘चंडालिका’ नृत्य नाटिका की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मन जीत लिया। इस नृत्य नाटिका की प्रस्तुति समिति की सदस्याओं ने शांत्वना पाॅल के निर्देशन में की। इसके बाद नृत्य, फन गेम, हाउजी आदि का आनंद सभी ने लिया। ओएनजीसी ऐंथम की सुुंदर प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन समिति की सचिव शेफाली जैन व सोनाली ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुतापा भट्टाचार्या ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *