कानून का अक्षरशः अनुपालन करना हम सभी का दायित्व और कर्तव्य: पांडेय

# झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 पर डीवीसी चंद्रपुरा में कार्यशाला संपन्न

चंद्रपुरा। झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 पर यहां के डीवीसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कक्ष में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गया। इस कार्यशाला में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, चंद्रपुरा के अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी , अंचल निरीक्षक रविंद्र कुमार, अपर निदेशक दिलीप कुमार, एक के चंद्रशेखर, रविंद्र कुमार सहित डीवीसी और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई भारत रिफैक्टरीज लिमिटेड (बीआर एल) भण्डारीदह में काम करने वाले दर्जनों संवेदक उपस्थित थे ।

कार्यशाला के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा बनाया गया हर कानून का अक्षरशः अनुपालन करना हम सभी का दायित्व और कर्तव्य है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित संवेदको से अपील किया कि वह निर्धारित समय में नियोजनालय में स्वयं का निबंधन करा कर यह तय करें कि उनके संस्थान में 75% स्थानीय लोगों का ही नियोजन मिला है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपील किया कि उक्त अधिनियम का अनुपालन करने में आने वाले कठिनाइयों को दूर करने हेतु सहायता करें और वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सकारात्मक योगदान देते हुए स्थानीय लोगों को नियोजन देने में सटीक भूमिका निभाएं।

कार्यशाला के संबोधन में नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने उक्त कानून को अनुपालन कराने हेतु सभी बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला और संवेदको से अपील किया कि वे बोकारो थर्मल स्थित नियोजनालय कार्यालय में उपस्थित होकर इसी सप्ताह के भीतर अभिलंब निबंधन करा लें । उन्होंने कहा कि इस अधिनियम और नियमावली का अनुपालन नहीं करने वाले संवेदको पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना होने का भी प्रावधान है । उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी उसी व्यक्ति को माना जाएगा जिनके पास अंचल अधिकारी का स्थानीय प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा। अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनाने हेतु विधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार के निर्धारित मापदंड को अपनाने वाले को 1 सप्ताह के भीतर स्थानीय प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

समारोह का संचालन संयुक्त निदेशक राजकुमार चौधरी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन अपर निदेशक दिलीप कुमार ने किया । सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डीवीसी प्रबंधन द्वारा स्वरुचि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *