चंद्रपुरा। दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार की सुबह डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों एवं अन्य कर्मियों ने प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
डीवीसी प्लांट के मुख्य द्वार पर सुबह डीवीसी के कर्मचारी, अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए और कतारबद्ध होकर डीवीसी अस्पताल तक पैदल मार्च किया। स्वच्छता को लेकर कर्मियों ने नारा लगाया ।
कार्यक्रम में डीवीसी के उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, वरीय प्रबंधक दिलीप कुमार, प्रबंधक रविंद्र कुमार, अक्षय कुमार, अमूल्य सिंह सरदार , विनोद कुमार , अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव , सत्येंद्र कुमार सिंह , राम कुमार दुबे, महेंद्र सिंह, अमरजीत कुमार सहित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान और स्थानीय लोग शामिल हुए।