तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…

 

# बोकारो के कलाकारों ने दी संगीतज्ञ राकेश सिंह को सुरमयी श्रद्धांजलि

अरुण पाठक

बोकारो : हाल ही में दिवंगत हुए बोकारो के सुप्रसिद्ध तबला व ढोलक वादक एवं श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक राकेश कुमार सिंह को बुधवार की शाम सेक्टर 6 में उनके निवास स्थान के पास बोकारो के कलाकारों ने संगीत संध्या के माध्यम से सुरमयी श्रद्धांजलि दी। बोकारो कलाकार संघ के बैनर तले आयोजित इस श्रद्धांजलि संगीत संध्या में संगीतज्ञ राकेश सिंह के साथ ही फिल्म संगीत के प्रख्यात पार्श्वगायक मो रफ़ी को भी कलाकारों ने उनकी पुण्यतिथि पर सुरमयी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में बोकारो के मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, स्व राकेश सिंह के भैया राजेश कुमार सिंह, सुशील सिंह, बहनोई संजीव कुमार सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य, बोकारो कलाकार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य, बोकारो के संगीत व अन्य कला विधाओं के जुड़े कलाकार, श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य व शिक्षकगण आदि शामिल हुए।

कलाकारों ने भक्ति व निर्गुण गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति से बोकारो सहित झारखंड के ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ राकेश सिंह को सुरमयी श्रद्धांजलि दी। मो रफ़ी के गाए कुछ यादगार गीतों की प्रस्तुति से कलाकारों ने उन्हें भी याद किया। कलाकारों ने ‘सुख के सब साथी..’, ‘वो जब याद आए बहुत याद आए…’, ‘तेरे बिन सूने नयन हमारे… ‘, ‘दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां…’, ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे.., पागल मनवा काहे करत बा चतुराई…’ आदि गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *