सूर्य सप्तमी पर सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में भजन संध्या आयोजित
अरुण पाठक
बोकारो : सूर्य सप्तमी पर सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में मंगलवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भास्कर सेवक समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ संगीतज्ञ रमेन्द्र नारायण दुबे ने सरस्वती वंदना वीणा वादिनी वर दे व गणेश वंदना जय हो गणेश जी प्रथम जग वंदित सुनाकर की।
इसके बाद उन्होंने चल मन गंगा जमुना तीर व आदि देव त्रिपुरारी शंकर हर हर महादेव, रामजी गिरि ने भजन श्याम करे गहियां डगर चलत देखो, कबीर भजन नैहरवा हमका नहि भावे, होली कन्हैया ना माने रे मेरे नैनों में डाले गुलाल, अरुण पाठक ने मैथिली में महाकवि विद्यापति की रचना माधव कते तोर करब बड़ाई सुनाने के बाद हिन्दी भजन एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा, तोरा मन दर्पण कहलाए व होली गीत बिरज में होली खेलत नंदलाल, वरिष्ठ गायक श्याम कुमार ने महाकवि विद्यापति रचित भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भयाउनि सुनाने के बाद मीरा की रचना ऐ री मैं तो प्रेम दीवानी मेरो दर्द ना जाने कोई, होली कन्हैया घर चलो गुइयां आज खेले होरी व अन्य भजन की सुमधुर प्रस्तुति से सभी को आनंदित किया। तबले पर पं शिवपूजन मिश्र व अखिलेश कुमार, हारमोनियम पर रामजी गिरि, आर एन दुबे व श्याम कुमार ने संगति की।
इसके पूर्व दिन में सूर्य सप्तमी पर सूर्य भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गयी। संध्या समय आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भास्कर सेवक समिति के संरक्षक डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र, हेमंत कुमार पाठक, उपाध्यक्ष पशुपति नाथ पांडेय, महासचिव सुर्येश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष तरुण शर्मा सहित चन्द्र बिनोद मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, डी एन सिंह, चंद्र शेखर सिंह, शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे।