बोकारो: स्नेही समाज बोकारो द्वारा मंगलवार को कैम्प 2 स्थित तिरंगा पार्क में दानवीर भामाशाह की जयंती बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर समाज के कई प्रमुख लोग और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे पूर्व बीजेपी विधायक बिरंची नारायण, स्नेही समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार साह और अन्य सम्मानित लोगों ने संपन्न किया।
अपने संबोधन में बिरंची नारायण ने भामाशाह के बलिदान और योगदान को याद करते हुए कहा कि मुगल आक्रमणों के समय जब महाराणा प्रताप को जंगलों में जीवन बिताना पड़ा था, तब भामाशाह ने अपनी सारी संपत्ति देश की रक्षा के लिए दान कर दी थी। उनके इस त्याग और देशभक्ति ने स्वतंत्रता की लड़ाई को नई ऊर्जा दी। आज भी भामाशाह को भारत के सबसे बड़े दानवीरों में गिना जाता है।
इस मौके पर स्नेही समाज के अध्यक्ष डी.के. साह ने संगठन के इतिहास को साझा करते हुए बताया कि 1973 में भामाशाह जयंती के दिन बोकारो में 15–20 लोगों ने मिलकर इस समाज की स्थापना की थी। आज यह समाज 5000 से अधिक सदस्यों के साथ बोकारो जिले में कई सामाजिक कार्य कर रहा है।
समारोह में विशेष रूप से समाज के संस्थापक सदस्य श्याम सुंदर साह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्हें अध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने भविष्य के कार्यों के लिए आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र केसरी, महासचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष साहू, आर.बी. साहू, लक्ष्मण नायक, सुभाष प्रसाद सिंह, जय नारायण साहू, सतेंद्र साह, गुद्दू साहू, रामतीर्थ साहू, सूर्यकांत गुप्ता, सुनील कुमार, गोपाल साह, वीरेंद्र साहू, जीतन भगत सहित कई सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन भामाशाह को सामूहिक श्रद्धांजलि और समाज सेवा के मूल्यों को अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।