पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनका गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया. वाजपेयी 11 जून को किडनी, नली में संक्रमण, सीने में जकड़न और पेशाब की नली में संक्रमण होने के चलते एम्स में भर्ती कराए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स गए थे. वह करीब 7.15 बजे एम्स पहुंचे और 50 मिनट वहां रुके.
एम्स की ओर से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, ‘दुर्भाग्यवश पिछले 24 घंटों में उनकी हालात ज्यादा बिगड़ गई है. उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.’