बोकारो : सेक्टर 12 स्थित आदर्श कोआपरेटिव कालोनी में बुधवार की देर शाम संगीत संध्या के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नीरज चौधरी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में गायक अरुण पाठक ने ‘जाने बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है…’, ‘मोहब्बत के सुहाने दिन…’, ‘बिरज में होली खेलत नंदलाल…’, ‘रंग बरसे भींगे चुनर वाली…’ आदि गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अविनाश झा ने ‘दिल है कि मानता नहीं…’, गोरिया चांद के ईजोरिया…’, ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं…’ आदि गीतों की प्रस्तुति से सबको आनंदित किया।
नीरज चौधरी ने कहा कि होली प्रेम व भाईचारे का त्योहार है। उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नीरज चौधरी, अविनाश कुमार झा, जय प्रकाश चौधरी, प्रभात पांडेय, अरविंद मिश्रा, बहुरन झा, पी के झा चंदन, बिमल यादव, अविनाश अवि, प्रदीप कुमार झा, सुदीप ठाकुर, रंजीत आदि उपस्थित थे।