डीवीसी चंद्रपुरा में यूनियन चुनाव में 90. 82 प्रतिशत मतदान

चंद्रपुरा । डीवीसी चंद्रपुरा में कार्यरत डीवीसी कर्मियों की सदस्यता सत्यापन को लेकर हुए गुरुवार को यूनियन का चुनाव में 90.82 प्रतिशत मतदान हुआ । सूत्रों ने आज यहां बताया कि हुए गुप्त मतदान में सभी 643 मतदाता थे। जिसमें से मात्र 584 मतदाता ही मतदान कर सकें । मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *