# काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन में रोशन मिश्रा की पेंटिंग हुई प्रदर्शित
बोकारो : झारखंड की प्रतिभा धनबाद के टुंडी में पले बढ़े रोशन मिश्रा की पेंटिंग का चयन नेपाल आर्ट काउंसिल द्वारा काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन “बियांड बॉर्डर” के लिए किया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक आयोजित की गई। इसमें कुल 10 विभिन्न देशों के कलाकारों की पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई थी।
इस प्रदर्शनी में कई देश के कलाकार का चयन किया गया जैसे फ्रांस, मलेशिया, यूनाइटेड अरब एमिरात, इजराइल, अमेरिका, नाइजीरिया, बांग्लादेश, जर्मनी, नेपाल, भारत। प्राकृति सौंदर्य से भरपूर काठमांडू नेपाल में रोशन मिश्रा का चयन किया जाना झारखंड के लिए गौरव की बात है। रोशन मिश्रा का बचपन से ही कला के प्रति रुझान रहा है कम उम्र में ही सुंदर कलाकृति का निर्माण करके लोगों को आश्चर्यचकित करते रहे हैंl
कहते है इन्हें सर्वप्रथम प्रेरणा अपने पिता श्री गजाधर मिश्रा से मिली l मां भी हमेशा बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते रहती थींl निरंतर प्रयास ही इनका मूल मंत्र है, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय में इनका चयन किया जाना इनके निरंतर प्रयास का ही परिणाम है। अब उनकी मेहनत के रंग दुनिया के सामने है।
हमेशा वह शिक्षा के लिए दूर दूर जाते रहे हैं। विद्यालय के दिनों से ही उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त होते रहे हैं। विद्यालय के बाद उन्होंने महाविद्यालय से कला में स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल, बोकारो में भी कला शिक्षक के रूप में कार्य किया। अभी वह मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के द्वारा प्राप्त नेशनल स्कॉलरशिप अवार्ड से भुवनेश्वर, उड़ीसा में रिसर्च कर रहे हैं और दिल्ली पब्लिक स्कूल में कला शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। स्कूल में भी इन्हें बेहतर कला शिक्षक के रूप में सम्मान मिला है और बच्चों के पसंदीदा शिक्षक के रूप में भी इनका चयन किया गया है।
नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया आर्ट एंड क्राफ्ट सोसायटी देश के कला क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्था में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी कलिंगा आर्ट गैलरी, भुवनेश्वर में भी इनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई थी, इसके साथ ही देश के कई शहरों मुंबई, कोलकाता, शिमला पटना, गुवाहाटी, रांची, धनबाद, बोकारो इत्यादि में अपनी पेटिंग कला का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत चुके हैं। रोशन मिश्रा ने कई राष्ट्रीय कला कैम्प में भी भारत के दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। उन्हें कई संस्थाओं द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।