चंदन सा बदन चंचल चितवन….

*स्वदेशी मेला में गीत-गज़ल संध्या में कलाकारों ने गायकी से बांधा समां*

बोकारो:
 सेक्टर 4 मजदूर मैदान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित इस्पातांचल स्वदेशी मेला में मंगलवार की शाम गीत-गज़ल संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संगीतज्ञ शिवेन चक्रवर्ती, प्रसेनजीत शर्मा, अरुण पाठक, विराज श्रीवास्तव, कृष्णा तुलसी आदि ने गीत-गज़लों की सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को आनंदित किया।
शुरुआत कृष्णा तुलसी ने भजन मेरो मन वृंदावन में अटक से की। इसके बाद कृष्णा ने गज़ल अगर मुझसे मुहब्बत है, मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो.., शिवेन चक्रवर्ती ने रंजिश ही सही दिल दुखाने के लिए आ तथा अन्य गज़ल, प्रसेनजीत शर्मा ने जिंदगी चांद सी नज़र आती है हमें, चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल, होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, अरुण पाठक ने मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊं कैसे व चंदन सा बदन चंचल चितवन की सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को लुभाया।
तबले पर शिवचरण गोस्वामी व सुधीर कुमार, गिटार पर विश्वदीप, हारमोनियम पर शिवेन चक्रवर्ती व प्रसेनजीत शर्मा ने संगति की। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत से हुआ। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा, मेला संयोजक ब्रजेश कुमार सिंह सहित कुमार संजय, शंभु झा, राज श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, दीपक परमार, प्रदीप कुमार दीपक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *