झारखंड शूटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो के आयुष्मान को प्रथम स्थान

बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में 10वीं कक्षा के होनहार विद्यार्थी आदि आयुष्मान ने एक बार फिर निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष आदि ने पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और शहर को गौरवान्वित किया है। देवघर स्थित के. सुरेन्द्र सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 14वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2024 की सीनियर और जूनियर, दोनों ही कैटगरी में उसने रैंक 1 हासिल की। (ए-71) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन मेन के साथ-साथ (ए-72) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मेन में भी आदि ने शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों ही स्पर्धाओं में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उसने एक-एक गोल्ड मेडल जीता।

(ए-71) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन मेन में जहां उसने जमशेदपुर के हर्ष दीप सिंह को चार अंकों से पराजित किया, वहीं (ए-72) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मेन में 10 एक्स राइफल शूटिंग क्लब के अनुराग को 10 अंकों के अंतर से हराया। आदि को प्रत्येक स्पर्धा में 495 अंक मिले। प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों व राइफल क्लबों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसके साथ ही आदि आयुष्मान ने अब अगले एक-डेढ़ महीने में होने वाली ईस्ट जोनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

उसकी इस शानदार उपलब्धि पर मंगलवार को डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने उसे मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा बधाई देते हुए जोनल व राष्ट्रीय स्तर पर भी दमदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने कहा कि आदि की यह सफलता न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे बोकारो व कोयला क्षेत्र के लिए भी अत्यंत ही गर्व का विषय है। विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का हर अवसर प्रदान करता है।

गत वर्ष नेशनल शूटर को दी थी शिकस्त
उल्लेखनीय है कि आदि आयुष्मान ने विगत वर्ष भी राज्य स्तर की उक्त प्रतियोगिता में अपने कौशल का जौहर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल जीते थे। जूनियर और सीनियर दोनों ही कैटेगरी के लिए 50 मीटर ओपन साइट राइफल शूटिंग के प्रोन पोजिशनिंग इवेंट में उसने विजय पाई थी। खास बात यह थी कि आदि ने शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रहे अरिंदम बोस को हराकर यह सुनहरी जीत हासिल की थी।

सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट पिता से सीखीं बारीकियां
आदि आयुष्मान बोकारो में पदस्थापित सीआरपीएफ के उप समादेष्टा विनोद कुमार यादव और गृहिणी मनोरमा देवी का होनहार पुत्र है। उसने बताया कि निशानेबाजी के गुर और बारीकियों से सबसे पहले पिता ने ही उसे अवगत कराया था। माता-पिता दोनों ही उसे इसके लिए सदैव प्रोत्साहित करते हैं और विद्यालय स्तर से भी हरसंभव सहयोग तथा प्रोत्साहन मिलता रहा है। आदि शूटिंग के साथ-साथ पढ़ाई और बैडमिंटन खेलने में भी अच्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *