*इस्पात नगरी बोकारो में नव वर्ष पर मंदिरों व पार्कों में उमड़ी भीड़*
अरुण पाठक
बोकारो : अंग्रेजी नव वर्ष के आगमन पर इस्पात नगरी बोकारो जश्न में डूबा रहा। यहां के विभिन्न मंदिरों व पार्कों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। कल, 31 दिसंबर की रात से ही लोगों में नये वर्ष के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। लोग केक, मिठाई आदि की खरीददारी में व्यस्त रहे। रात 12 बजे लोगों ने केक काटकर तो कईयों ने दीप जलाकर व पूजा कर नये वर्ष के आगमन का स्वागत किया। मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर नव वर्ष की बधाईयों का आदान-प्रदान जारी रहा।
सुबह से ही प्रमुख मंदिरों सेक्टर 1 श्री राम मंदिर, श्रीराम विवेकानंद परिसर, सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर, सूर्य मंदिर, हरि मंदिर, सेक्टर 2 काली मंदिर, सेक्टर 4 जी काली मंदिर, सेक्टर 9 गायत्री मंदिर, सेक्टर 6 बाबा निरंजन नाथ शिव मंदिर, साईं मंदिर, सेक्टर 5 श्रीअय्यप्पा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना कर लोगों ने भगवान का आशीर्वाद लिया।
सेक्टर 4 स्थित जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सिटी पार्क सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर भी लोग पिकनिक मनाने में व्यस्त रहे। विभिन्न रेस्टोरेंट व होटलों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग नये साल का जश्न मनाते दिखे। विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस व प्रशासन की चौकसी व सतर्कता प्रशंसनीय रही। बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने चास एसडीओ प्रांजल ढांडा व बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ को नये वर्ष को लेकर विभिन्न पिकनिक स्थलों व जलाशयों के समीप विशेष चौकसी व निगरानी रखने के निर्देश दिए थे।