बोकारो मॉल के पीवीआर में दिखाई जा रही है भोजपुरी फिल्म सी के की प्रेम कहानी

अरुण पाठक

बोकारो : शिक्षा, साहित्य, संगीत व कला के क्षेत्र चर्चित प्रतिभाओं की धनी इस्पात नगरी बोकारो अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अग्रसर है। कलाप्रेमी, गायक, अभिनेता, कांग्रेस नेता व होटल आर्यन इंटरनेशनल, जैनामोड़ के मालिक बोकारो निवासी डॉ सी के ठाकुर द्वारा अभिनीत, निर्देशित व निर्मित भोजपुरी फिल्म सी के की प्रेम कहानी बोकारो मॉल, सेक्टर 3 के पीवीआर में रिलीज़ कर दी गयी है। 12 से 18 जुलाई तक बोकारो मॉल के पीवीआर में यह फिल्म दिखाई जायेगी। फिल्म के निर्माता-निर्देशक व अभिनेता डॉ सी के ठाकुर ने बताया कि पारिवारिक व देशभक्ति का संदेश देती यह भोजपुरी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। इसमें अभिनय के लिए स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गयी है। इस फिल्म की शूटिंग बोकारो, रांची सहित झारखंड के अन्य जगहों पर हुई है। फिल्म का निर्माण बोकारो सहित झारखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी लेकिन कोविड के कारण फिल्म का निर्माण दो वर्ष तक ठप रहा। कोविड के बाद फिल्म निर्माण का कार्य आगे बढ़ा और बीते शुक्रवार को फिल्म रिलीज की गई है। आर्यन इंफ्रा मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म में अभिनेता सी के ठाकुर, अभिनेत्री अनुषा शर्मा, खलनायक दुर्गा दास झा, संजय महानंद, आनंद मोहन, संजू बाबा, बिनोद मिश्रा, माला मिश्रा, प्रिया गुंजन, एस के सिंह, जिम्मी चौहान, रेखा गुप्ता, सुमन यादव, शमशाद आलम, गौतम कुमार सहित अन्य कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में हैं। फिल्म लगभग तीन घंटे की है। फिल्म की कहानी चन्द्र किशोर ठाकुर व संजय कुमार सिंह ने लिखी है। फिल्म के गीतकार समीर सावन एवं सी के, संगीतकार सुरेश आनंद हैं जबकि गीतों के पार्श्व गायक गायिका हैं उदित नारायण, अलका याग्निक, सीके, खूशबू, उत्तम आदि।

बोकारो मॉल के पीवीआर में इस फिल्म को देखने के बाद बोकारो के विजय कुमार झा, रमण चौधरी, आशुतोष राय, माया रॉय, सुनील ने बताया कि यह साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है। स्थानीय कलाकारों का अभिनय प्रशंसनीय है। रमण चौधरी ने कहा कि बोकारो में इस तरह की स्तरीय फिल्म का निर्माण होना बड़ी बात है। फिल्म के अभिनेता डॉ सी के ठाकुर, खलनायक दुर्गा दास झा दर्शकों की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *