चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा और मिशन लाइफ़ फोर एनवायरमेंट कार्यक्रम के तहत गुरुवार को यहां के फुटबॉल मैदान में आम नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास ने किया । आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास ने कहा कि हम सभी को स्वच्छ और हरित ऊर्जा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। हम सभी के प्रयास से भारत सरकार के इस मिशन को सफल बनाने में कारगर साबित होंगे। क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी मिशन के तहत हम सभी को आगे बढ़ना है। दामोदर घाटी निगम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सतत प्रयास कर रहा है।
उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि अगर दिन में बल्ब जलता हो तो उसे तुरंत बंद करें और इनर्जी को बचाएं । समारोह के संबोधन में मंडल अभियंता रोशन कुमार सिंह ने कहा कि उक्त मिशन के तहत हम सभी को स्वच्छ तो रहना ही है और स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के प्रति जागृत होना है । इसके तहत हमें एनर्जी बचानी है । क्योंकि जिस मिनरल से आज इनर्जी बनाया जा रहा है वह मिनरल्स आने वाले दिन में समाप्त हो जाएगा । इसी को ध्यान में रखकर हम सभी को इनर्जी संरक्षण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
समारोह को उपनिदेशक रविंद्र कुमार, सुभाष दुबे, अनिमेष गिरी आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में अक्षय कुमार, विनोद कुमार , अनिल गुप्ता , सत्येंद्र कुमार सिंह, महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।