चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम डीवीसी चंद्रपुर ताप विद्युत केंद्र में पदस्थापित आधा दर्जन से अधिक डीवीसी कर्मियों ने डीवीसी मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की है। चंद्रपुर के डीवीसी गेस्ट हाउस के कॉन्फ्रेंस हाल में डीवीसी मजदूर संघ का बैठक हुई। जिसमें नए सदस्यों को डीवीसी मजदूर संघ में सम्मिलित किया गया।
बैठक में डीवीसी मजदूर संघ के महामंत्री श्री तपन कुमार दास, चंदपुरा यूनिट के अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह, सचिव श्री सत्यनारायण सिंह, श्री रविभुशन मिश्रा उपस्थित थे । मंच का संचालन श्री रणविजय तिवारी ने किया।
नये सदस्यो श्री जी एस राय , श्री अनिमेष गिरीं , . श्री तपन माहतो ,श्री संजय सेन. श्री जितेन्द्र तिवारी , श्री कृष्ण प्रसाद , श्री आनंद कुमार , श्री दिलीप परमानिक आदि को डीवीसी मजदूर संघ में सम्मिलित किये गए हैं। डीवीसी मजदूर संघ के नए सदस्यों को डीवीसी मजदूर संघ के अधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।