डीवीसी ग्रामीण क्षेत्र के विकास में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा: पांडेय

# तेलो के शिशु विद्या मंदिर में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

 

चंद्रपुरा । चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान द्वारा तेलों के शिशु विद्या मंदिर में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत एवं नृत्य से सबका मन मोह लिया । संस्कृत के श्लोक आकर्षण के केंद्र रहे।

 

स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के बाद वहां बैठे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए परियोजना प्रधान ने कहा कि दामोदर घाटी निगम अपने सामाजिक दायित्व में कभी पीछे नहीं हटेगी । निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा ग्रामीणों के विकास हेतु संपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। निगमित सामाजिक दायित्व के प्रबंधक ने कहा कि निकट भविष्य में और विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था बहुत जल्द ही होने वाला है।

 

कुछ सुविधाओं की मांग प्रधानाचार्य द्वारा की गई। परियोजना प्रधान श्री पांडेय ने बताया कि विद्यालय के विकास हेतु भरसक प्रयत्न किया जाएगा और उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे और पूरा भी करेंगे । विद्यालय के मेधावी छात्रों को परियोजना प्रधान द्वारा मोमेंटो एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर मेघावी छात्र छत्राओं को सम्मानित किया गया।

 

ज्ञातव्य हो कि तेलों के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 9 छात्र जिले के टॉप 10 छात्रों में हैं। इन छात्रों को जिला के उपायुक्त ने भी सम्मानित किया है । वे छात्र जिन्होंने 90% से ज्यादा अंक लाया है, उन्हें परियोजना प्रधान द्वारा इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के अलावा जिला परिषद सदस्य अजय महतो , प्रफुल्ल भंडारी, विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *