चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन द्वारा आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 132 वां वर्ष जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस बाबत 14 अप्रैल को पूर्वाहन 7:00 चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर सीटीपीएस अस्पताल, + 2 विद्यालय होते हुए शिमला कॉलोनी तक जाएगी और पुनः प्लांट के मुख्य द्वार तक वापस आएगी । तत्पश्चात 9:00 बजे यहां के अंबेडकर भवन कैंपस में स्थापित बाबा साहब का आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
उक्त दोनों कार्यक्रम में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टीटी दास सहित डीवीसी के अन्य उच्च अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे ।