डीवीसी चंद्रपुरा में एफजीडी एवं नॉक्स रिडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा विद्युत केंद्र की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एफजीडी एवं नॉक्स रिडक्शन दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया।

डीवीसी प्रबंधन व मानव संसाधन विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अभियंता देवव्रत दास ने किया । मौके पर उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, सुजीत कारक, मानवेंद्र, विनय कुमार दास, दिलीप कुमार, चंदन कुमार , संजीव रंजन ओझा , सत्यव्रत पांडा , विधान कर्मकार , पंकज कुमार, रवि कुमार रंजन, अमृता कुमारी , अमीत कुमार, सूरज कुमार अग्रवाल, कृष्ण नंदन चौधरी, अमूल्य रतन राऊत, उमाशंकर भारती आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया ।

कार्यक्रम में कोडरमा ताप विद्युत केंद्र , बोकारो ताप विद्युत केंद्र तथा चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के लगभग 30 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अतिथि संकाय के रूप में एनटीपीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री आरके अनेजा ने दो सत्रों में एफजीडी के विभिन्न पहलुओं पर पावर पॉइंट प्रोजेक्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की। अतिथि संकाय श्री आर. के .अनेजा को परियोजना प्रधान श्री सुनील पांडे ने शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया। मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, मुख्य अभियंता परिचालन श्री देवव्रत दास और उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *