# डीवीसी चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम , चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा यहां के फुटबॉल मैदान में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में डीनोबिली विद्यालय के छात्र टीम ने डीवीसी मिडिल विद्यालय के छात्र टीम को टाईब्रेकर के सहारे 1 – शून्य से पराजित किया ।
प्रथम पाली में केंद्रीय विद्यालय और डीनोबिली के छात्रों के बीच मैच खेला गया । केंद्रीय विद्यालय की टीम ने १ गोल और डीनोबिली विद्यालय की टीम ने २ गोल हासिल की । डीनोबिली विद्यालय १ गोल से जीत हासिल की । इसी तरह डीवीसी + 2 विद्यालय और डी वी सी मध्य विद्यालय के खिलाड़ियों के बीच हुए मैच में टाई ब्रेकर के सहारे डीवीसी मध्य विद्यालय के खिलाड़ियों ने 4 – ३ गोल देकर एक गोल से जीत हासिल किया। फाइनल मैच में डीवीसी मध्य विद्यालय और डीनोबिली के बीच हुए मैच में टाईब्रेकर के सहारे डीनोबिली के खिलाड़ियों ने एक – 0 गोल से जीत हासिल की।
आयोजित समारोह के संबोधन में प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने विजेता और उपविजेता टीम को शिल्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि खेल के आयोजन को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए । ऐसे खेल से स्वास्थ्य लाभ होता है । लोगों को इसका भरपूर आनंद उठानी चाहिए । उद्घोषक के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और भुनेश्वर मेहता ने अहम भूमिका निभाई। रेफरी के रूप में दीपक मांझी और लालू मुर्मू ने भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वरीय प्रबंधक दिलीप कुमार , रविंद्र कुमार , मनोज कुमार झा , सुभाष दुबे, अक्षय कुमार, राम कुमार दुबे, राकेश श्रीवास्तव , विनोद कुमार, अनिल कुमार गुप्ता , अमरेंद्र कुमार सिंह ,रवि रंजन सिंह , अमन टोपनो, अमूल्य सिंह सरदार , सत्येंद्र कुमार सिंह ,रूपचंद सोरेन, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।