सोल्लास मना मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल का 34वां स्थापना दिवस ‘”अभ्युदय”

बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो द्वारा संचालित व सीबीएसई से प्लसटू तक संबद्धता प्राप्त मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल का 34वां स्थापना दिवस समारोह “अभ्युदय” शनिवार की शाम को सोल्लास मनाया गया। सेक्टर 4 ई स्थित विद्यालय के सभागार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति हरि मोहन झा, विशिष्ट अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक बी पी बरनवाल, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश कुमार झा, समरेन्द्र झा, विद्यालय सचिव प्रमोद कुमार झा ‘चंदन‘ पूर्व सचिव राजेन्द्र कुमार, परिषद के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण कुमार पाठक, उप सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक प्रदीप झा एवं प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया।

नृत्य के माध्यम से बच्चों ने शिव आराधना को दर्शाया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर केक कटिंग कर विद्यालय के अभ्युदय की कामना की गई। विद्यालय के शिक्षको ने समूह गान गाकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की उपलब्धियां पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा दर्शाया गया। नृत्य के माध्यम से श्रद्धा ने यह दर्शाया कि आज के युग में लड़कियों को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

मुख्य अतिथि ने अपने शब्दों में कहा कि विद्यालय की प्रगति किसी एक का किया गया योगदान नहीं है, बल्कि संगठित रूप से किए गए प्रयासों का प्रतिफल है। विद्यालय की उन्नति में कड़ी मेहनत और समर्पण की भावना अनिवार्य है।

सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन ने कहा कि उनका यह विश्वास है कि सफलता के शिखर तक पहुंचने में मिथिला एकेडमी से जुड़े प्रत्येक सदस्य का योगदान, सेवा और समर्पण का यह सफर अनवरत जारी रहेगा। वही विद्यालय के प्राचार्य अशोक पाठक ने कहा कि विद्यालय ही वह खास स्थान है जहां प्रभावी, सार्थक और आनंदमय शिक्षण प्राप्त होता है। मंच संचालन सुरभि कुमारी एवं अश्मित कुमार झा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *