रंगारंग कार्यक्रम और केक काटकर संपन्न हुआ चंद्रपुरा में डीवीसी का स्थापना दिवस

# 75 साल की आयु पूरी करने में दुनिया के गिने-चुने पावर संस्थानों में एक है डीवीसी का संस्थान:  सुनील कुमार पांडेय

 

चंद्रपुरा ।  दामोदर घाटी निगम,  चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन द्वारा बीते देर शाम तक यहां के फुटबॉल मैदान में केक काटकर, आतिशबाजी कर और रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेकर चंद्रपुरा में डीवीसी का 76  वां स्थापना दिवस संपन्न हो गया ।  इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय,  भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर पंकज के पी श्रेयष्कर,  चंदा शुक्ला,  शिवानी रंजन , महाप्रबंधक परिचालन देवब्रत दास,  उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, के के सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित और केक काटकर किया ।

 

 

आयोजित समारोह के संबोधन में वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि डीवीसी 75 वर्ष की आयु पूरी कर 76 वें वर्ष में प्रवेश किया, यह डीवीसी कर्मियों और देश के लिए गौरव की बात है । दुनिया के गिने-चुने संस्थान हैं जो इतनी लंबी आयु प्राप्त की है।  उन्होंने कहा कि कई संस्थान बहुत कम आयु में ही लड़खड़ा जाती है किंतु डीवीसी एक ऐसा संस्थान है जो दुनिया के संस्थानों में लंबी आयु का गौरव रखने का सौभाग्य प्राप्त कर रहा है ।

 

 

उन्होंने कहा कि डीवीसी देश और समाज को काफी ऊर्जा देने में सक्षम साबित हो रहा है । हम सभी को मिलकर इस गौरवशाली संस्था को और अधिक मजबूत बनाने में योगदान देते रहना चाहिए ।  पांडेय ने कहा कि  दामोदर घाटी निगम बिजली निर्माण सहित समाज उत्थान के क्षेत्र में कई विकास कार्य कर रहा है।  चाहे वह गांव का विकास हो या कृषि क्षेत्र का विकास हो या जंगल का विकास हो सभी कार्यों में डीवीसी का  कार्य सराहनीय रहा है । इसलिए डीवीसी का सेवा करना अपने माता का सेवा करने के बराबर है।  हम आज अपनी मां का 76 वें स्थापना व जन्म दिवस मना रहे हैं । ऐसी भावना के साथ हम सभी को आगे बढ़ते रहना चाहिए ।

 

 

महाप्रबंधक परिचालन देव व्रत दास ने कहा कि दामोदर नदी पश्चिम बंगाल और तत्कालीन बिहार वर्तमान में झारखंड का शोक नदी के रूप में माना जाता था।  तत्कालीन भारत सरकार ने इस शोक को देखते हुए डीवीसी की स्थापना की थी और आज स्थिति ऐसी है कि नदी का शोक तो समाप्त हो ही गया देश और समाज का भी भरपूर लाभ डीवीसी से प्राप्त हो रहा है । पावर के क्षेत्र में कार्य करने के अलावा डीवीसी समाज उन्नति के क्षेत्र में काम करने के लिए मुस्तैदी से आगे बढ़ रहा है ।  समारोह का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।

 

 

इस अवसर पर यहां के  डीनोबली विद्यालय , डीवीसी + 2 उच्च विद्यालय , डीवीसी  प्रथम और द्वितीय मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  इन छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों और चंद्रपुरा के स्थानीय लोगों ने उठाया। वरीय प्रबंधक वित्त लल्लन प्रसाद गुप्ता की धर्मपत्नी नीलम गुप्ता ने डीवीसी की स्थापना और उसकी कार्य क्षमता व कार्यकुशलता पर कविता पाठ सुना कर लोगों को प्रसन्न कर दिया । इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गयी।

 

 

अतिथियों ने कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य को पुरस्कृत किया।  समारोह में वरीय प्रबंधक दिलीप कुमार,  लल्लन प्रसाद गुप्ता,  इकरामुल हक , प्रमोद कुमार झा, अजय कुमार सिंह,  रविंद्र कुमार,  अक्षय कुमार,  राम कुमार दुबे आदि उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक परिचालन देवब्रत दास  ने किया।


	

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *