# बोकारो एक सांस्कृतिक नगरी भी है : अमर बाउरी
बोकारो: संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली, अकादेमी की इकाई छऊ केंद्र, चंदनकियारी व सेल, बोकारो स्टील प्लांट के संयुक्त तत्वावधान में बोकारो में 28 से 30 जून तक आयोजित हो रहे संगीत, नृत्य व नाटक का उत्सव ‘अमृत युवा कलोत्सव 2023-24’ के दूसरे दिन गुरुवार को सेक्टर 2 कला केन्द्र में संध्या 6 बजे से झारखंड के रजत आनंद एवं दल सुगम संगीत कार्यक्रम, पश्चिम बंगाल के मुतूकुरा तरुण संघ द्वारा पाता नाच, झारखंड के सिवा मुंडा एवं दल द्वारा मुंडारी नृत्य, ओडिशा के गुंजन डांस अकेडमी द्वारा ओडिसी नृत्य, ओडिशा के ही चकादला छऊ नृत्य प्रतिष्ठान द्वारा मयूरभंज छऊ नृत्य व त्रिपुरा के कलाभूमि के कलाकारों द्वारा काकोली चंदा के निर्देशन में बांग्ला नाटक ‘अल्टिमेट फ्लाइ’ का सशक्त मंचन का आनंद लिया दर्शकों ने।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान में चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी को अकादेमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने अंगवस्त्र व छऊ मुखौटा भेंट सम्मानित किया। बाउरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में स्टील उत्पादन को लेकर बोकारो का अहम योगदान रहा है। बोकारो एक सांस्कृतिक नगरी भी है। यहां यह आयोजन प्रशंसनीय है। इसके लिए उन्होंने संगीत नाटक अकादेमी व सहयोग के लिए बीएसएल की सराहना की।
संगीत नाटक अकादेमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय कला संस्कृति के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़े और युवा कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन जरुरी हैं।
कलाकारों को चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी और संगीत नाटक एकेडमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रसिद्ध धुपद गायक व छऊ एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन सह संगीत नाटक अकादमी एग्जक्यूटिव कमिटी के सदस्य उमाकांत गुंदेचा (भोपाल), संगीत नाटक अकादमी एडवाइजरी कमिटी के सदस्य डॉ संजय कुमार चौधरी (बोकारो), नंदलाल नायक (रांची), अभिराम भडकमकर (मुंबई), छऊ नृत्य गुरु तपन पटनायक, आयोजन के मीडिया समन्वयक अरुण पाठक, संगीतज्ञ डा राकेश रंजन सहित काफी संख्या में संगीत व कलाप्रेमी उपस्थित थे।
आयोजन स्थल बोकारो के सेक्टर 2, कला केंद्र परिसर में संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के स्टॉल पर संगीत व कला से संबंधित पुस्तकें व सीडी, छऊ अनुसंधान केंद्र, चंदनकियारी का स्टॉल, बोकारो स्टील प्लांट के सीएसआर और जनसंपर्क विभाग के स्टॉल व बोकारो की कलाकार कंचन झा के मिथिला पेंटिंग स्टॉल भी लोगों को आकर्षित कर रहे थे।
उधर अमृत युवा कलोत्सव 2023-24 के तहत बोकारो संगीत कला अकादमी परिसर में 28 जून से शुरु हुई कला सृजन-नाट्य लेखन कार्यशाला दूसरे दिन भी जारी रही। इस नाटय लेखन कार्यशाला में लगभग 60 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।