# दक्षेश को जूनियर ग्रुप में दूसरा स्थान
चास । दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 में आयोजित आर्यभट्ट गणित प्रतियोगता में डीपीएस चास बोकारो ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में डीपीएस चास के दो छात्रों ने बाजी मारी है। इसमें जूनियर ग्रुप में दक्षेश गोस्वामी ने 92 प्रतिशत अंक लाकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जूनियर ग्रुप में डीपीएस चास स्कूल ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं मिडिल ग्रुप में प्रत्यूष कुमार ने 13वां स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 ने 28 जनवरी को आर्यभट्ट मैथमेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया था। इसमें लगभग 15 स्कूलों ने भाग लिया था।
छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर डीपीएस चास की कार्यवाहक प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कहा कि दोनों छात्रों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं डीपीएस चास की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने कहा कि विद्यार्थी इसी तरह भविष्य में भी मेहनत करें, कड़ी मेहनत और लगन से उन्हें उपलब्धि हासिल होती रहेगी। कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर डीएस मेमोरियल सोसाइटी के सचिव सुरेश अग्रवाल ने दोनों छात्रों सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।