बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो के पदाधिकारियों ने रविवार को बीएसएल के नये निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी को उनके आवास पर मैथिल परंपरानुसार पाग, शॉल, मिथिला पेंटिंग, स्मारिका व वार्षिक मिथिला पंचांग भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मानित करने वालों में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव नीरज चौधरी, उपाध्यक्ष समरेन्द्र झा, अविनाश कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक, वित्त सचिव मिहिर मोहन ठाकुर, संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार झा, सुनील चौधरी, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन सहित राजेन्द्र कुमार व डॉ निलय पाठक शामिल थे।
परिषद के पदाधिकारियों ने नये दायित्व के लिए तिवारी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में बोकारो स्टील प्लांट का चहुंमुखी विकास होगा।