जेएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रुपे कार्ड लॉन्च किया। इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात पश्चिम एशिया का पहला देश बन गया जहां इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की भारतीय प्रणाली को अपनाया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि, ‘भारत और यूएई की अर्थव्यवस्थाओं को एक दूसरे के और नजदीक लाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यूएई में आधिकारिक तौर पर रुपे कार्ड को पेश किया गया। खाड़ी देशों में यूएई पहला देश है जिसने भारतीय रुपे कार्ड को अपनाया है। यूएई की कई कंपनियों ने रुपे भुगतान को स्वीकार करने की बात की है।’
लांचिंग के बाद मोदी ने रुपे कार्ड के माध्यम से एक किलो लडृडू खरीदा जिसे वे अपने साथ बहरीन ले जाएंगे जहां वे मंदिर में उसे प्रसाद के रुप में चढ़ाऐंगे।
भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सुरी ने कहा, यूएई, इस क्षेत्र में रुपे कार्ड को स्वीकार करने वाला पहला देश बनने के साथ हम उम्मीद करते हैं इससे पर्यटन, व्यापार और भारतीय समुदाय, इनमें से सबको लाभ होगा।
भारत इससे पहले सिंगापुर और भुटान में रुपे कार्ड लॉन्च कर चुका है। रुपे कार्ड भारत का पहला ऐसा डोमेस्टिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल एटीएम, POS मशीन और ई कॉमर्स साइट पर आसानी से किया जा सकता है। इसे 2012 में शुरू किया गया था।