साहित्यलोक की मासिक रचनागोष्ठी आयोजित

बोकारो : मैथिली साहित्यिक संस्था साहित्यलोक की मासिक रचनागोष्ठी रविवार की शाम वरिष्ठ साहित्यकार विजय शंकर मल्लिक ‘सुधापति’ के सेक्टर 8 स्थित आवास पर आयोजित हुई। देवाशीष कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित इस रचनागोष्ठी की शुरुआत सुपरिचित नाट्य लेखक व साहित्यलोक के संयोजक अमन कुमार झा के रचनापाठ से हुई। उन्होंने नाटक ‘श्री राम चरण सुखदायी’ सुनाकर सबको प्रभावित किया।

शिक्षक व कवि डॉ रणजीत कुमार झा ने मैथिली में गीत ‘रे कोइली ! कुहुक ने बाँचत प्राण/दैबक मारल परबश छी हम/कोना क जायब गाम/रे कोइली! कुहुक ने बाँचत प्राण’ सुनाकर सबकी वाहवाही ली। वरिष्ठ कवि विजय शंकर मल्लिक ‘सुधापति’ ने आलेख ‘बुलडोजरक डर’, मैथिली कविता ‘उमकी डुमकी’ व हिन्दी कविता ‘मां तो मां’, शिक्षाविद व साहित्यकार संजय कुमार झा ने ‘नेत्र सम नेता’ व ‘परीक्षा कौशल’ आलेख पाठ कर सबकी प्रशंसा पायी।

पठित रचनाओं पर समीक्षा टिप्पणी सुधापति, अरुण पाठक, संजय झा, डॉ रणजीत कुमार झा व देवाशीष मल्लिक ने दी। रचनागोष्ठी का संचालन अमन कुमार झा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *