विद्यार्थी विज्ञान मंथन में डीपीएस बोकारो के दो छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान

 

# नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व मेरिट सर्टिफिकेट से नवाजे गए कुणाल व स्वप्निल, प्राचार्य डॉ. गंगवार ने दी बधाई

 

बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के दो छात्रों- कुणाल आनंद (कक्षा-8) व स्वप्निल स्निग्ध (कक्षा-10) ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। स्कूली विद्यार्थियों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए यह राष्ट्रीय कार्यक्रम विजनन भारती व विज्ञान प्रसार द्वारा कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होती है।

आइआइएसइआर, तिरुवनंतपुरम, केरल में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों विजेताओं को नकद पुरस्कार, नेशनल कैंप मेमेंटो, मेरिट सर्टिफिकेट और जेरूसलम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई में इंटर्नशिप से सम्मानित किया गया है। कुणाल को 3000 रुपये और स्वप्निल स्निग्ध को 2000 रुपये नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की विज्ञान प्रतिभा की खोज कर उसे बढ़ावा देना और उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना है। वीवीएम परीक्षा में लिखित परीक्षा, वीडियो क्लिप्स के अवलोकनात्मक विश्लेषण, स्थितिजन्य समस्याओं के समाधान और व्यावहारिक गतिविधियों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि विज्ञान समय की आवश्यकता है और इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक कौशल का विकास करना महत्त्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *