रांचीः झारखंड सरकार ने अनलॉक 5 से संबंधित गाइड लाइन जारी कर दिया, 8 अक्टूबर से कंटेंमेंट जोन को छोड़ बाकी जगहों पर 8 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे। वहीं, दुर्गा पूजा में इस बार मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। इधर, स्कूल खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि अंतरराज्यीय बसों का संचालन भी नहीं होगा।
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं सिनेमा हॉल को खोलने को लेकर किसी तरह का निर्देश नहीं दिया गया है। स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान से लेकर सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद ही रहेंगे। सिर्फ धार्मिक स्थल को नया से खोला गया है।
दुर्गापूजा आयोजन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।
सरकार का निर्देश घरों में करें दुर्गा पूजा.
छोटे पंडाल बनाने के निर्देश ताकी दुर्गा पूजा की परंपरा न टूटे.
किसी थीम पर पूजा पंडाल नहीं बनेगी.
पूजा पंडाल के आसपास न विद्युत व्यवस्था न साज सज्जा की इजाजत.
स्वागत द्वार या तोरण द्वार भी नहीं बनेंगे.
मू्र्ति के आस पास जाने की इजाजत नहीं होगी, बाकी क्षेत्र खुला रहेगा.
4 फीट से कम की मूर्ति ही बनेगी. उद्घोषणा की व्यवस्था नहीं होगी. कोई मेला नहीं लगेगा.
पंडाल के आस पास कोई खाने पीने की स्टॉल नहीं लगेगी.
किसी भी हालत में पंडाल के अंदर 7 लोगों से ज्यादा नहीं होंगे.
विसर्जन में भी जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करना होगा.
कोई संगीत या मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं होगा.
प्रसाद या भोग का वितरण नहीं होगा.
गरबा और डांडिया के कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
सार्वजनिक स्थानों पर फेस कवर और मास्क पहनना आवश्यक होगा।
पूजा के दौरान मेला नहीं लगाया सकेगा और ना ही पंडाल और मंडप के आसपास फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रतिमा स्थल को छोड़कर बाकी क्षेत्र को खुला रखने का निर्देश दिया है।
सामुदायिक मेला, प्रसाद और भोग वितरण भी नही किया जायेगा। दुर्गा पूजा समितियों के आयोजक किसी प्रकार का आमंत्रण पत्र न ही छपवाएंगे और न किसी को आमंत्रण भेजेंगे।
रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होगा