उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवाऔर मणिपुर के विधानसभा चुनावों के वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में यूपी में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत मिल चुका है। यहां बीजेपी की 15 साल बाद सत्ता में वापसी होने जा रही है। वहीं, उत्तराखंड के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है, तो गोवा में कांग्रेस-बीजेपी बराबरी पर नजर आ रही है। इस बीच मायावती ने कहा, “चुनाव में बीएसपी को जनता ने नहीं, ईवीएम ने हराया। चुनाव रद्द होना चाहिए।” नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, “लोगों के बीजेपी पर भरोसे जताने और प्यार देने के लिए शुक्रिया।”