अरुण पाठक
बोकारो : सोमवार को सोमवार को संपूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला इकाई द्वारा स्थानीय सिटी पार्क के पास आयोजित प्रेसवार्ता में समाज के जिला महासचिव श्रवण कुमार झा ने जानकारी दी कि 12 मार्च 2025, बुधवार को संध्या 4.30 बजे से बोकारो के सिटी पार्क में पश्चिमी गेट की तरफ (पूर्व में आयोजित होने वाले वसंत मेला स्थल पर) आयोजित होने वाले “विप्र होली मिलन समारोह सह स्थापना दिवस” को लेकर विप्रगणों में भारी उत्साह है तथा इसे भव्य एवं यादगार बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरे जोरशोर से पूरी की जा रही हैं।
बोकारो में विप्र होली मिलन समारोह दो दशकों से भी अधिक समय से लगातार आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश से अनेकों विप्रश्रेष्ठ उपस्थित होते हैं। इस वर्ष इस समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय एवं पूर्व सांसद चन्द्रशेखर दुबे सहित अनेकों विप्र श्रेष्ठ उपस्थित रहेंगे l पूर्व सांसद रविंद्र पांडे के सम्मिलित होने की संभावना है तथा इसमें पूरे झारखंड प्रदेश से काफी संख्या में विप्रगण पहुंच रहे हैं। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस समारोह का शुभारंभ आराध्यदेव भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना और एवं वेद मंत्रों से की जाएगी तथा पूरे विश्व के कल्याण एवं शांति हेतु प्रार्थना की जाएगी। मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गायन तथा समाज की भावी योजनाओं पर चिंतन के साथ ही इस समारोह का मुख्य आकर्षण फूलों से खेली जाने वाली होली होगी।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, मृणाल कांत चौबे, दिवाकर दुबे, वीरेंद्र कुमार चौबे, संजय पांडे, मृणाल मनीष पांडे, अरुण कुमार पाठक, ब्रजेश रंजन मिश्रा (सपु जी), अर्चना चौबे, मिली चौबे, शिवजी ओझा, विजयकांत तिवारी, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद रहे।